SCINDIA ने भरे मंच से VD Sharma से माइक क्यों छीन लिया?...शिवपुरी में लाडली बहना संवाद एवं पर्यटन संवर्धन कार्यक्रम आयोजित हुआ था. इसी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि सिंधिया ने शुक्रवार को समारोह में राज्य भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा को अपना भाषण देने से रोक दिया. शर्मा अपनी सीट पर वापस लौट गए और सिंधिया खुद वहां मौजूद लोगों को संबोधित करने लगे.|TV9MPCG #scindia #vdsharma #shivrajsinghchouhan #bjp