Begusarai में हथकड़ी लगाकर, पुलिस वालों के घेरे में बैठकर छात्र ने दी परीक्षा। Bihar

हां चाह वहां राह.. इसी कहावत को सही साबित किया बेगूसराय के एक छात्र ने जो हाथों में हथकड़ी लगाए परीक्षा देने पहुंच गया.. आमतौर पर परीक्षा देने के लिए छात्र पेन और एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा सेंटर पर पहुंचते हैं.. लेकिन बेगूसराय में एक ऐसा भी छात्र परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंचा जिसके एक हाथ में कलम और एडमिट कार्ड था तो दूसरे हाथ में हाथकड़ी लगी थी.. #bihar #begusarai #exam #biharpolice #viral