इस्लाम धर्म के सबसे पवित्र महीने रमजान की शुरुआत होने वाली है. पूरी दुनिया के मुसलमान इस महीने में 30 दिनों तक रोजे रखते हैं, जिसमें वह सूर्य उदय होने से सूर्यास्त तक न कुछ खाते हैं न पीते हैं. ये हम सभी जानते है कि हमारी पृथ्वी सूरज के चारों और चक्कर लगाती है, जिसकी वजह से सूरज छिपने और निकलने का अलग-अलग देश में अलग-अलग समय होता है और ये कम ज्यादा हो सकता है. इसी वजह से कुछ देशों के मुसलमान तो सिर्फ 12 घंटे का रोजा रखेंगे, तो कुछ 18 घंटों तक बिना पानी और खाना खाए रहने वाले हैं.