पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के शिवपुर में रामनवमी के जुलूस के दौरान पिस्टल लहराने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.. युवक का नाम सुमित साव है जिसे बिहार के मुंगेर जिले से गिरफ्तार किया गया.. उसने हथियारों के साथ जुलूस में शामिल होने की बात कबूल भी की.. गिरफ्तारी के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जा रहा है.. कोलकाता में फिर पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी.. रामनवमी के मौके पर हावड़ा में हुई हिंसा की जांच सीआईडी कर रही है.. #bihar #westbengal #ramnavami #munger #biharpolice #howrahpolice