Saharanpur: अमित के परिवार का दर्द बेबस माता पिता का आखिरी सहारा भी छिन गया। TV9UPUK

दीपावली की रात बुझ गया हंसते खेलते परिवार का चिराग एक विवाद में सरसावा के अमित की पिट पीट कर हत्या अमित के मामा ने 17 लोगों पर लगाया हत्या का आरोप परिजन बोले "अमित दूसरे के झगड़े को देखने गया था" "दबंगों ने बुरी तरह उसे हमारी आंखों के सामने मारा" परिजन बोले "वो मर चुका था फिर भी उसे मारते रहे" पुलिस को फोन किया 45 मिनट देर से आई- परिजन "मृतक अमित ही अपनी मां को खाना बनाकर देता था" "अमित की मां बेसुध है पिता के आंसू नहीं थम रहे" "किसी दूसरी बिरादरी में घटना होती तो बवाल मच जाता" "अमित का बड़ा भाई पहले ही हार्ट अटैक से मर चुका है" "लोग आ रहे हैं खबर बना रहे हैं लेकिन कुछ नहीं हो रहा"