Raebareli में Sonia Gandhi के खिलाफ लड़ने वाले नेता का ऐलान,गांधी परिवार को जवाब देगा मोदी का परिवार

उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट पर अबकी बार सियासी जंग बेहद दिलचस्प होगी...क्योंकि अबकी बार रायबरेली सीट पर कई नेता अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। जहां सोनिया गांधी इस लोकसभा सीट से जीत हासिल कर संसद तक जाती रहीं, वहीं उनके अब इस सीट पर चुनाव न लड़ने की घोषणा के बाद कांग्रेस किसे मैदान में उतारती है. ये देखना बेहद अहम हो जाता है। तो वहीं इस सीट पर बीजेपी नेता अजय अग्रवाल ने अपनी तैयारियां भी तेज कर दी है। #tv9upuk #breakingnews #cmyogi #bjp #2024elections #ajayagrawal #raebareli