Lucknow: सपाईयों पर ललकारीं केतकी सिंह की बेटी बोलीं "मुझपर उंगली उठाई तो मेरी मां बीच से फाड़ देगी"। TV9UPUK

ये हैं बलिया के बांसडीह से बीजेपी विधायक.. केतकी सिंह की 16 साल की बेटी.. जो बुधवार को लखनऊ स्थित अपने घर में अकेली थीं.. जब समाजवादी पार्टी की महिला सभा ने उनके आवास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.. लेकिन महज 16 साल की उम्र में इस बेटी ने.. जिस बेबाकी से सपा नेताओं को जवाब दिया.. उसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है..