पंजाब के बठिंडा की गुरु काशी यूनिवर्सिटी में दो ग्रुपों के बीच टकराव को अंतरराज्यीय पक्षपात की रंगत देने की कोशिश की गई.. सोशल मीडिया पर बिहार और पंजाब के स्थानीय युवाओं में टकराव की खबरें सामने आईं और विवाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.. दूसरी ओर यूनिवर्सिटी प्रशासन और पंजाब पुलिस ने बिहार वर्सेज पंजाब के युवाओं के झगड़े की बात को नकार दिया.. #bihar #punjab #bathinda #university #rjd #jdu #rohiniacharya #nitishkumar #socialmedia