Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पहुँच रहे किसान संगठन, बजरंग पूनिया से TV9 की खास बातचीत

रविवार को दिल्ली में जंतर-मंतर पर पहलवानों के समर्थन में महापंचायत आयोजित करने और किसानों ने भी अपनी मांगों के समर्थन में पंचायत करने का आह्वान किया है। इन पंचायतों में बहादुरगढ़, झाड़ोदा व ढांसा बॉर्डर के रास्ते भी लोगों के पहुंचने के आसार हैं इसलिए दिल्ली पुलिस भी मुस्तैद है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हरियाणा-दिल्ली की इन तीनों सीमाओं पर सीआरपीएफ और आरएएफ के जवानों की मदद भी दिल्ली पुलिस ले सकती है। इस दौरान पहलवान बजरंग पूनिया ने TV9 से खास बातचीत में समर्थन देने वालों से क्या आवाहन किया देखिए।