गिरफ्तारी के 48 घंटे बाद मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार से इस्तीफा दे दिया। जैसे ही सुप्रीम कोर्ट ने ज़मानत पर सुनवाई से इनकार किया, सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, वित्त मंत्री समेत उन तमाम 18 मंत्रालयों को छोड़ दिया, जिसे वो लंबे वक़्त से संभाल रहे थे। सिसोदिया के साथ ही पिछले कई महीनों से जेल में बंद सत्येंद्र जैन ने भी स्वास्थ्य मंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दिया। इन इस्तीफ़ों को बीजेपी अरविंद केजरीवाल की हार और अपनी जीत के तौर पर देख रही है।