Russia Ukraine War: युद्ध में Putin के सबसे विनाशक अस्त्र की एंट्री हो गई है | Putin | Zelensky

युद्ध में पुतिन(Putin) के सबसे विनाशक अस्त्र की एंट्री हो गई है। यूक्रेनी फोर्स को पूरी तरह से बर्बाद करने के लिए पुतिन सोवियत एरा के किलर ड्रोन को मिशन पर लगाने वाले हैं। ये ड्रोन यूक्रेन (Ukraine) पर महाबम फोड़ेगा। फादर ऑफ ऑल बम का बहुत बड़ा धमाका होगा, जिससे यूक्रेन पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा। सवाल ये है कि आखिर रूस फादर ऑफ ऑल बम का इस्तेमाल क्यों करने जा रहे हैं? जब रूस को पहले से ही युद्ध में अपर हैंड हासिल है तो फिर सोवियत एरा के ड्रोन को काम पर क्यों लगा रहे हैं? क्या है पुतिन का विनाशक प्लान, पूरा खुलासा, इस रिपोर्ट में।