प्यार में ना जात-धर्म की फिक्र होती है और ना ही सरहदों की दूरी की.. प्यार कब कहां किससे हो जाए कहा नहीं जा सकता और प्यार करने वाले जब जिंदगी भर एक-दूसरे का हाथ थामने का वादा कर लेते हैं तो हर बाधा पार कर जाते हैं.. कुछ ऐसी ही कहानी है ऑस्ट्रेलिया की लिव और बिहार के आलोक की.. #bihar #australia #lovestory #lovemarriage #marriage #shaadi #patna #muzzaffarpur