Ballia:“होटल तक धमाकों की आवाज आती थी और खौफ...” ईरानसे वापस लौटे शख्स ने बताई हमले की खौफनाक कहानी!

जियारत करने गए 5 लोग ईरान से भारत वापस लौटे। इजराइल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध में फंसे थे। बताया कि धमकों की आवाज होटल तक आ रही थीं, हमें अपने घरवालों से मिलकर बहुत खुशी हो रही है। साथ ही वापसी करने वालों ने पीएम मोदी का किया शुक्रिया।