Dheeraj Sahu Cash : नकदी गिनते-गिनते खराब हो गईं मशीनें, रकम 300 करोड़ के पार | IT Raid

झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर कैश मिलने का सिलसिला जारी है. धीरज साहू और उनके पूरे ग्रुप पर इनकम टैक्स के छापे में अब तक 300 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं. पैसे की गिनती थमने का नाम नहीं ले रही है. झारखंड, ओडिशा और कोलकाता में धीरज साहू के ठिकानों पर छापा पड़ा है. धीरज साहू के आधा दर्जन ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है.आयकर विभाग ने ये कैश बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और कंपनी से जुड़े परिसरों से बरामद किए हैं. #dheerajsahu #jharkhand #cash #crime