Prayagraj: Rahul Gandhi का मिशन "वोट चोरी" कितना नैरेटिव, कितनी हकीकत, क्या बोले युवा वोटर्स?

देश में छिड़े वोट चोरी का सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इस मुद्दे को लेकर वोट अधिकार यात्रा निकाल रहे है। मिशन "वोट चोरी" कितना नैरेटिव और कितनी हकीकत है इस पर क्या बोले प्रयागराज के युवा वोटर्स?