तौकीर रजा की बहू निदा खान ने लगाया बहुत बड़ा आरोप घर में घुसा अजनबी युवक, थैले से निकाला चाकू- निदा खान पुलिस पर भड़कीं निदा, "पुलिस की भूमिका बहुत खराब रही" निदा खान ने तौकीर रजा के समर्थकों पर लगाए संगीन आरोप निदा खान बोलीं "तौकीर रजा के समर्थकों से जान का खतरा" "तौकीर रजा के जेल जाने के बाद मुझे रोक-रोककर धमकियां दीं" "मेरे सोशल मीडिया अकाउटंस पर मुझे धमकियां दी जा रही हैं" तौकीर मियां के संबंध पड़ोसी मुल्क से भी हैं- निदा खान