PM Modi in G20: नरेंद्र मोदी ने साफ किया कि दूसरे देशों की लड़ाई का असर ग्लोबल साउथ पर पड़ रहा है, इसलिए पहले ग्लोबल साउथ के मुद्दों पर पहले ध्यान जाए. इसके अलावा जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन अपने संबोधन में मोदी ने भारत के G-20 में लिए गए 'जन-केंद्रित निर्णयों' को आगे बढ़ाने के लिए ब्राजील की अध्यक्षता की सराहना की.