मुगल बादशाह अकबर को लेकर देश की सियासत में एक नई बहस छिड़ गई है। क्योंकि हाल में ही NCERT नें 8वीं कक्षा की किताब में बड़े बदलाव कर दिए हैं। जिसमें बाबर को क्रूर विजेता बताया है तो वहीं को क्रूरता और सहिष्णुता का मिश्रण वाला शासक बताया गया है। किताब में औरंगजोब के इतिहास को लेकर भी बड़े बदलाव किए है। बताया गया है कि औरंगजेब ने मंदिर और गुरुद्वारे बड़े पैमाने पर ध्वस्त करवाए थे।