'बृजभूषण शरण सिंह को जेल में डाला जाए, हर पद से हटाया जाए' | Vinesh Phogat | Sakshi Malik | #TV9D

आज कोर्ट का फैसला आया है लेकिन दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पर हमें भरोसा नहीं है, हम 6 दिनों से बैठे हैं. दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर ही हमारा अगला कदम होगा। हमारी मांग है कि उन्हें(WFI अध्यक्ष बृजभूषण (Brij Bhushan Sharan Singh) जेल में डाला जाए. मेरी PM से नैतिकता के आधार पर अपील है कि उन्हें हर एक पद से हटाया जाए। जब तक वे उस पद पर रहेंगे वे उस पद का दुरुपयोग करेंगे और जांच को प्रभावित करेंगे। सुप्रीम कोर्ट पर हमें पूरा भरोसा है- पहलवान विनेश फोगाट.