आरक्षण को लेकर भारत बंद को पूर्णियां में सांसद पप्पू यादव का समर्थन मिला.. पप्पू यादव बुलेट की सवारी करते हुए घूम-घूम कर दुकानें बंद कराते दिखे और केंद्र पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार पिछड़ा, एससी, एसटी विरोधी है.. साथ ही पप्पू यादव ने मांझी और चिराग पासवान को नसीहत दी कि अगर अपनी जातियों के खिलाफ आप नहीं उठे तो आपका इतिहास मिट जाएगा..