Afghanistan Vs New Zealand के टेस्ट में कैसे Greater Noida Ground ने खेल बिगाड़ा, क्यों लाया गया पंखा?

न्यूज़ीलैंड और अफगानिस्तान की टीम मैच से कुछ दिन पहले ही यहां पहुंच गई थी और सारी तैयारी भी बढ़िया चल रही थी. लेकिन मैच से एक-दो दिन पहले नोए़डा में बारिश हुई और यहां ही सारा काम खराब हो गया. जिस स्टेडियम में ये मैच होना था, अब वो कोई इंटरनेशनल स्टेडियम है नहीं और ना ही वहां पर हज़ारों दर्शकों के लिए कोई व्यवस्था है. ऐसे में बारिश आई तो पिच तो बची रही, लेकिन ग्राउंड की हालत खराब हो गई. हालत इतनी खराब रही कि मैच के शुरुआती दो दिन बारिश नहीं आई और फिर भी टॉस इसलिए नहीं हो पाया क्यूंकि मैदान गीला रहा. मैदान को सुखाने के लिए मशीन लाई गई, पंखे चलाए गए और इतना ही नहीं गीली घास काटकर वहां पर नई घास डाली गई लेकिन फिर भी कुछ नहीं हुआ.