Saharanpur: थूक लगाकर रोटी बना रहा था शख्स,वीडियो हो गई वायरल, अब पुलिस करेगी तरीके से इलाज। TV9UPUK

सहारनपुर में एक बार फिर रोटी पर थूकने का.. एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.. ये वायरल वीडियो बेहट तहसील के दिल्ली दरबार होटल का बताया जा रहा है.. बजरंदगल के नेता ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर.. इसे थूक जिहाद बताया है.. और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.. दावा किया जा रहा है कि.. ये वीडियो सहारनपुर के बेहट में स्थित दिल्ली दरबार होटल का है.. जिसमें तंदूर पर रोटी बना रहा एक युवक रोटी को तंदूर में डालने से पहले.. उसपर थूकता हुआ नजर आ रहा है.. बजरंगदल नेता की शिकायत के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।