झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले जारी सियासी संग्राम के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का झारखंड में चुनावी सभा होना है.. 2 नवंबर की रात अमित शाह रांची पहुंचेंगे और 3 नवंबर को वो झारखंड के धालभूमगढ़, बरकट्ठा और सिमरिया में 3 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को झारखंड आएंगे और चाईबासा और गढ़वा में चुनावी सभा करेंगे..