IPL Auction 2025 में Punjab पलट देगी गेम, Rishabh Pant पर कितने करोड़ बरसेंगे?

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की पूरी तैयारी हो गई हैं. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के वेन्यू के तौर पर इस बार सऊदी अरब के जेद्दा को चुना गया है. जेद्दा के अबादी अल जोहर एरिना में 24 और 25 नवंबर को खिलाड़ियों का ऑक्शन होगा. इस ऑक्शन की शुरुआत स्थानीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे और भारतीय समयानुसार 3.00 बजे से होगी, जो दो दिन तक चलेगा. वहीं, ऑक्शन में शामिल होने वाले सभी लोग होटल शांगरी-ला में रुकेंगे, जो इस एरिना से सिर्फ 10 मिनट की दूरी पर है.