EaseMyTrip.com , एक ऐसी भारतीय कंपनी है जिसने इंडियंस के ट्रैवेलिंग का अंदाज़ ही बदल दिया. एक समय था जब ज़्यादा पैसे देकर ट्रैवेल एजेंट्स से अपनी टिकेट्स बुक करवाना एक आम तरीका था. निशांत पिट्टी और रिकांत पिट्टी के साथ भी ऐसा हीं कुछ होता था. जब वो अपने पिता के लिए एयरलाइन्स की टिकट बुक करवाते थे, जिसके लिए हर बार उन्हें एजेंट को ज़्यादा पैसे देना पड़ता था. बस इसी से तंग आ कर दोनों भाइयों ने खुद हीं टिकट बुक करना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे मदद मांगने वालों की कतार लम्बी होने लगी, परिवार, दोस्त सभी के टिकट्स बुक होने लगे। जब SIR एयरलाइन ने एक ही ईमेल खाते से कई बुकिंग आने पर ध्यान दिया तो उन्होंने पिट्टी भाइयों से एजेंट बनने के लिए संपर्क किया. और यहां से शुरुआत हुई एक ट्रैवल एजेंसी की. दोनों ने अपने घर के गैरेज में खुले ऑफिस से काम शुरू किया। पिट्टी भाइयों ने पहले तीन महीनों के भीतर हीं शुरुआती निवेश खो दिए... लेकिन लगन और मेहनत का साथ नहीं छोड़ा, और खड़ा किया एक ब्रांड, जिसका नाम रखा EaseMyTrip.com . आज EaseMyTrip.com की मदद से Flight, Hotels, Trains, Bus, Holiday, Cruises, ChartersR सब कुछ आप घर बैठे आसानी से बुक कर सकते हैं. 'ब्रांड स्टोरी' के इस खास एपिसोड में हम जानेंगे EaseMyTrip.com के उस अनोखे सफ़र के बारे में EaseMyTrip.com के COO, Lokendra Saini जी से और समझेंगे इस ब्रांड के बनने के पीछे का रहस्य.