Ghaziabad में इस सोसाइटी के लिफ्ट से है खतरा!, 12वीं मंजिल से धड़ाम से नीचे गिरी लिफ्ट और फिर...

गाजियाबाद के राजनगर स्थित संचार रेजिडेंसी में एक लिफ्ट 12वीं मंजिल से धड़ाम से नीचे आकर गिरी. बता दें लिफ्ट 12वीं मंजिल पर थी और बटन दबाते ही तेज रफ्तार से नीचे आई. इस घटना में अंदर मौजूद शख्स को गंभीर चोटें आईं और पैर में फ्रैक्चर हो गया.