छगन भुजबल का बड़ा खुलासा, महाराष्ट्र में अब बढ़ेगा सियासी संग्राम?

ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने बड़ा खुलासा किया है. अहमदनगर की रैली में छगन भुजबल ने कहा कि उन्होंने मराठा आरक्षण के फैसले पर सवाल उठाते हुए पिछले साल 16 नवंबर को ही मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन पिछले 2 महीने से वो इसलिए खामोश थे क्योंकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस ने इस बारे में बात करने से मना किया था. भुजबल के इस बयान पर फडणवीस ने मीडिया से कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री शिंदे जवाब दे पाएंगे.