धनतेरस और दिवाली को लेकर सजा सर्राफा बाजार लेकिन त्योहार पर बाजार में नहीं है ग्राहकों की रौनक "सोना और चांदी आम आदमी के हाथ से खिसक गया" "बढ़ते दाम के चलते से दुकानों पर नहीं आ रहे ग्राहक" सोना और चांदी के दाम अभी और बढ़ेंगे- कारोबारी सोने-चांदी की कीमतों पर कारोबारियों ने सरकार को घेरा "पलायन को मजबूर सर्राफा बाजार के व्यापारी-कारीगर" "कुछ पलायन कर चुके कुछ लोग अन्य कामों में लग गए" सर्राफा कारोबार को बचाना मुश्किल लग रहा है- व्यापारी