उत्तर प्रदेश बीजेपी की राजनीति में नई सियासी चाल तेज़ हो गई हैं. पार्टी की कमान संभालते ही पंकज चौधरी ने साफ कर दिया कि अब संगठन सिर्फ नाम से नहीं बल्कि मजबूत टीमवर्क और सटीक सोशल इंजीनियरिंग के दम पर चलेगा. अपनी टीम तैयार करने के लिए पंकज चौधरी ने एक ऐसा फॉर्मूला अपनाया जिसमें अनुभव, जातीय संतुलन, क्षेत्रीय प्रभाव और युवा ऊर्जा का मेल दिखाई देता है. पंकज चौधरी का यह मॉडल सिर्फ चुनावी गणित तक सीमित नहीं है बल्कि 2027 की तैयारी का रोडमैप माना जा रहा है जहां हर जिले, हर मंडल और हर बूथ पर जवाबदेह टीम खड़ी करने की कवायद चल रही है.