डांस में छुपा है फिटनेस का राज़! जानिए BollyFliX Workout से कैसे पाएं छरहरा बदन - Hum Fit Toh India Hit

पतला और छरहरा बदन तो हर किसी का सपना होता है. खास कर महिलाओं के लिए तो छरहरा काया पाना एक मिशन जैसा होता है. हम पतला शरीर पाने की चाहत में डाइटिंग, योगा, डेली वर्कआउट, जिम जाना और न जाने कितने उपायों को अपनाते हैं. लेकिन अगर हम आपको एक ऐसा ट्रिक बताएं जिससे आपका वज़न तो काम होगा हीं साथ हीं आपको इसे करने में मज़ा बहुत आने वाला है. ज़ुम्बा के हीं तरह BollyFliX Workout एक इंडियन फॉर्म है डांसिंग वर्कआउट का जिसमें आप अपने मनपसंद बॉलीवुड गानों पर डांस कर के अपना वज़न घटा सकते हैं. BollyFliX Workout के दौरान आपके शरीर से अत्यधिक मात्रा में स्वेटिंग होता है साथ हीं आपके मांसपेशियां भी स्ट्रेच होती हैं. हम फिट तो इंडिया हिट के इस नए एपिसोड हम बताएँगे कुछ ज़रूरी पोस्चर जिनकी मदद से आप BollyFliX का फ़ायदा और भी अच्छे से उठा पाएंगे.