Ramadan 2023: भिंडी बाज़ार का फेमस स्ट्रीट फूड,फिल्मी सितारों की मनपसंद जगह I Bohri Mohalla

खाना तो बनता है' के इस नए एपिसोड में हम आपको दिखा रहे हैं मुंबई का मशहूर बोहरी मोहल्ला ! रमज़ान के दिनों में भिंडी बाज़ार के बोहरी मोहल्ला में काफी रौनक रहती है! आज 'खाना तो बनता है' के इस नए एपिसोड में हम आपको दिखा रहे हैं एक ऐसी 70 साल पुरानी दुकान जहां कई सारे मशहूर एक्टर्स भी आते-जाते रहते हैं। सलमान खान, शिल्पा शेट्टी, दिया मिर्जा को भी बहुत पसंद है ये दुकान ! कई सारे लज़ीज़ व्यंजन जैसे चिकन सीख कबाब, मटन कबाब, निहारी, बिरयानी यहां मिलते हैं और इनके स्वाद को यहां कोई टक्कर नही दे सकते हैं ! हमने यहां आकर करीब से जानने की कोशिश की कि आखिर क्या खास है इस दुकान में जो बड़े-बड़े स्टार्स भी खुद को यहां आने से रोक नहीं पातें। #shabbirtawakkal #bohrimohalla #mohdaliroad, #mumbaifoodie