T20I:Amritsar के Abhishek Sharma ने रचा इतिहास| ज़ीरो पर आउट होने पर Yuvraj Singh क्यों हुए थे खुश?

जिम्भावे के खिलाफ अमृतसर के अभिषेक शर्मा ने शानदार पारी खेली। शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 234 का स्कोर खड़ा किया. हरारे में यह किसी टीम का टी20 में सबसे बड़ा स्कोर है. भारत को बड़ा स्कोर खड़ा करने में बाएं हाथ के ओपनर अभिषेक शर्मा का अहम रोल रहा. डेब्यू मैच में 4 गेंद खेलने के बावजूद जीरो पर आउट होने वाले अभिषेक ने दूसरे मैच में शतक जड़ दिया. अभिषेक शर्मा के शतक लगाने के बाद अमृतसर में परिवार पर खुशी की लहर है।