अहमदाबाद में एयर इंडिया का जो विमान क्रैश हुआ था.. उसमें आगरा का एक दंपति भी सवार था.. जानकारी के मुताबिक.. अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने से पहले.. नीरज लवानिया ने अपने परिवार को कॉल किया था.. हालांकि उन्हें और उनके परिवार को क्या पता था कि.. ये कॉल आखिर होने वाला है। आगरा के अकोला कस्बा के रहने वाले नीरज लवानिया.. बड़ोदरा में एक प्राइवेट नौकरी करते थे.. वो और उनकी पत्नी अपर्णा लवानिया लंदन घूमने जा रहे थे.. वहीं अहमदाबाद प्लेन क्रैश की सूचना मिलते ही.. नीरज लवानिया के परिवार में कोहराम मच गया.. नीरज लवानिया के बड़े भाई सतीश लवानिया का कहना है कि.. वो मोबाइल फोन देख रहे थे इसी दौरान उन्हें ब्रेकिंग न्यूज़ दिखाई दी.. जिसमें पता चला कि.. अहमदाबाद से लंदन जाने वाली फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई है.. प्लेन क्रेश हो गया है.. उन्होंने तत्काल अपने छोटे भाई नीरज लवानिया की बेटी को फोन लगाया.. तो उन्हें पता चला कि.. इस फ्लाइट में उनके छोटे भाई नीरज लवानिया यात्रा करके लंदन जा रहे थे।