इधर उत्तर प्रदेश में SIR पर मची रार, उधर संसद में भी दिखी तीखी तकरार. संसद के शीतकालीन सत्र में मंगलवार को उठे SIR के मुद्दे पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आक्रामक अंदाज में योगी सरकार पर निशाना साधा.अखिलेश यादव ने कहा कि, SIR के बहाने NRC का काम हो रहा है. SIR की बात चली तो यूपी में BLO की परेशानी और मौत का मुद्दा भी उठा, करीब 10 मौतों के आंकड़ों के साथ अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग और सरकार दोनों को कठघरे में खड़ा किया.और इसी कड़ी में अपनी सियासी सहयोगी-साथी कांग्रेस की बैलेट पेपर से चुनाव वाली मांग का समर्थन भी किया।