6 अगस्त को RSSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला हुआ. रायबरेली में स्वागत के दौरान दो युवकों ने मौर्य पर हमला किया और माला पहनाने के दौरान पीछे से आए युवकों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के सिर पर तमाचा मारा किया। खुद पर हुए हमले के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार पर हमला बोला. मौर्य ने कहा, योगी सरकार के गुंडे है करणी सेना के लोग. करणी सेना के लोग सजातीय होने का लाभ ले रहे करणी सेना के लोग. लखनऊ से फतेहपुर जाते समय रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य रुके थे. तभी मिलएरिया थाना क्षेत्र के सारस चौराहे में यह घटना सामने आई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे युवक भीड़ के बीच घुसकर मौर्य पर हमला करने का मौका तलाश करता है. बॉडी गार्ड की नजर से बचकर मौका मिल जाने पर उनके सिर पर तमाचा मारता है. हमला करने के फौरन बाद युवक मौके से फरार होने की कोशिश करता है लेकिन कार्यकर्ता उसे पकड़ लेते हैं और सबक सिखाते हैं.