इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल होते कुछ पोस्ट ने यूपी की राजनीति में नया बवाल खड़े कर दिया है। और इन पोस्ट में जिस नेता का जिक्र है, वो है आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर। नगीना सांसद चंद्रशेखर पर डॉ रोहिणी घावरी नाम की महिला ने कईं गंभीर आरोप लगाए हैं। वो सोशल मीडिया पर चंद्रशेखर के खिलाफ लंबे वक्त से पोस्ट कर उत्पीड़न, धोखा देने जैसे आरोप लगा रही हैं। बता दें कि इंदौर की रहने वाली एक पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने उनपर गंभीर मानसिक और भावनात्मक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर रोहिणी ने अपनी आपबीती शेयर करते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने अपने और चंद्र शेखर के कथित निजी संबंधों को सार्वजनिक किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि 'चंद्र शेखर ने उन्हें प्रेम में बांधकर उनकी जवानी के कीमती समय बर्बाद कर दिए और जब शादी की बात आई, तब उन्हें छोड़ दिया'