इस समय किसान सबसे उपेक्षित और पीड़ित वर्ग है- हरीश रावत हरीश रावत बोले "इस सरकार की नीतियां किसान विरोधी रही हैं" कांग्रेस किसानों की आवाज को दर्द को उठाना चाह रही है- रावत कांग्रेस नेता हरीश रावत ने SIR को बताया "भाजपा बचाओ सर्वे" "चुनाव के वक्त ऐसे वोटों को काटा जा रहा जो BJP को वोट नहीं देंगे" जो चुनाव आयोग कर रहा है वो भाजपा बचाने की लड़ाई है- रावत "BJP के गप्पू,भाजपा के ठप्पू भी है, लोकतंत्र के लिए खतरनाक है" उत्तराखण्ड में मदरसा बोर्ड खत्म करके क्या हासिल हुआ- हरीश रावत