मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक्टर सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सलमान खान को लॉरेंस गैंग कई बार धमकी दे चुका है. यही नहीं उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग भी करवा चुका है. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार की तरफ से समलान की सुरक्षा बढ़ाते हुए उन्हें Y प्लस कटेगरी की सुरक्षा दी गई है. सलमान के घरवालों ने भी भाईजान से मिलने आने वालों से रिक्वेस्ट की है कि वह लोग अभी कुछ दिनों तक न आएं. इसी बीच मुंबई पुलिस ने हरियाणा के पानीपत से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक शूटर सुक्खा उर्फ सुखबीर बलबीर सिंह को बीते बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.