TERI GAADI MEIN के इस नए एपिसोड में हमने सवारी की विश्वेन्द्र जी की i 20 में. इस चर्चा में हमने जाना के आखिर एसयूवी से भरे मार्किट में उन्होंने एक प्रीमियम हैचबैक को क्यों चुना. इस गाड़ी के इंटीरियर से लेकर इसकी मेंटेनन्स तक कौन सी चीज़ के कायल हुए विश्वेन्द्र जी, इसके इलावा और कौनसी गाड़ी थी उनकी पहली पसंद इस वीडियो में जानें।