बिजनौर से एक बड़ी और सियासी तौर पर गर्मा देने वाली खबर सामने आई है.. जहां बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रोबिन सिंह चौधरी पर हुए हमले के आरोपियों को हाथों-हाथ ज़मानत मिलने से.. बीजेपी कार्यकर्ता और नेता बुरी तरह भड़क उठे हैं। नाराजगी इस कदर है कि अब बीजेपी नेताओं ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आपको बता दें कि घटना के विरोध में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट का घेराव करने की तैयारी कर ली है। इसी सिलसिले में आज बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भारी लाव-लश्कर के साथ रोबिन सिंह के घर पहुंचे।