25/26 जून 1975 की आधी रात लगे आपातकाल की कहानी लोकतंत्र सेनानी शीतल प्रसाद अग्रवाल की जुबानी।TV9UPUK

25/26 जून 1975 की आधी रात लगे आपातकाल की कहानी लोकतंत्र सेनानी शीतल प्रसाद अग्रवाल की जुबानी 25/26 जून 1975 में देश में लगे इमरजेंसी के 50 साल पूरे क्या इंदिरा गांधी के खिलाफ क्या पूरे देश में था आक्रोश? आपातकाल की कहानी शीतल प्रसाद अग्रवाल की जुबानी "खबर मिलते ही लोग 'काला दिवस' के विरोध में उतरे थे" "तब कांग्रेस ने सत्ता का दुरुपयोग कर लोगों का जुल्म ढ़ाए" "जो भी उस दौर को सुनेगा उसका कलेजा कांप उठेगा" "पीने का पानी मांगे जाने पर तो पेशाब तक पिलाया गया था" हम लोगों के नाख़ून तक खींच लिए गए थे- शीतल प्रसाद