Sound Healing से कैसे होता है बीमारियों का इलाज? Sound Therapy से Brain और Body दोनों रिफ्रेश हो जाते हैं

इस भागदौड़ भरी जिंदगी में सुकून के पल पाना बड़ी बात है। काम का तनाव, रिश्तों को संभालने का तनाव- हम हर दिन न जाने कितने तरह के दबावों में जीते हैं। ऐसे में अगर आपको पता चले कि कुछ थेरेपी से आप अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रख सकते हैं तो बेशक आप इसे एक बार जरूर आजमाना चाहेंगे। साउंड हीलिंग यानी ध्वनि के माध्यम से आध्यात्मिक शांति का अनुभव करना एक ऐसी क्रिया है जिसे लोग सदियों से अपनाते आ रहे हैं। अगर आप भी नकारात्मकता के घेरे में फंस रहे हैं या मानसिक रूप से परेशान हैं तो ध्वनि उपचार योग आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। वीडियो देखें