केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री और 7 बार के सांसद पंकज चौधरी को उत्तर प्रदेश बीजेपी की कमान सौंप दी गई है. पंकज चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के पीछे बीजेपी की सोची-समझी रणनीति नजर आ रही है. दरअसल 2024 में हुए नुकसान के बाद बीजेपी अब बिरादरीवार अपने कद्दावर नेताओं को आगे कर रही है ताकि यह संदेश दिया जा सके कि पार्टी में हर जाति का प्रतिनिधित्व मौजूद है. कुर्मी समुदाय से आने वाले पंकज चौधरी को चुनकर पार्टी ने ऐसे नेता को आगे बढ़ाया जो लगातार सात बार सांसद रहा है यानी उसका क्षेत्र में बड़ा कद है. BJP के इस कदम के जरिए अनुप्रिया पटेल की अपना दल (S) पार्टी असहज हो सकती है बल्कि आने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी को अपने दम पर ओबीसी वोटरों को साधने में मदद कर सकता है.