Rachin Ravindra ने Bengaluru में Cenutary जड़ी, कैसे Dhoni की टीम CSK है ज़िम्मेदार?

रचिन रवींद्र ने बेंगलुरु में चल रहे पहले टेस्ट मैच में शानदार सेंचुरी जड़ी और हर किसी का दिल जीत लिया. जिस पिच पर टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज़ सिर्फ 46 के स्कोर पर आउट हो गए, उसी पिच पर अगर कोई इतनी कमाल की सेंचुरी जमाए तो तारीफ करना तो बनता ही है. वो भी तब जब रचिन रवींद्र का बेंगलुरु से कनेक्शन हो और एक तरह से ये उनका होम ग्राउंड ही हो. लेकिन अगर मैं आपसे कहूं कि रचिन रवींद्र की इस सेंचुरी में थोड़ा योगदान महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का भी है, तो शायद आपको हैरानी हो. हुआ दरअसल ये है कि न्यूज़ीलैंड की टीम अभी नहीं बल्कि पिछले काफी दिनों से एशिया में ही है.