कांग्रेस का सियासी अभियान, PM मोदी का क्यों अपमान?

दरअसल, रविवार को राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस ने वोटचोरी के खिलाफ एक रैली का आयोजन किया था. इसी दौरान कांग्रेस की एक महिला पदाधिकारी के अलावा एक और समूह ने ऐसे शब्दों के साथ पीएम पर विवादित नारे लगाए. अब बात निकली तो दूर तक गई, सोशल मीडिया से लेकर संसद सक्र तक जा पहुंची. बीजेपी ने इस विवाद पर पलटवार करते हुए कांग्रेस को कठघरे में खड़ा कर दिया. जेपी नड्डा से लेकर किरण रिजीजू तक सभी ने कांग्रेस की मानसिकता पर सवाल उठाए, औऱ तो और संसद में भी ये मुद्दा जोर-शोर से गूंजा।