कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस के वोट चोरी के खुलासे में अब वाराणसी से जुड़ा बड़ा मामला सामने आएगा. राहुल गांधी जिस हाइड्रोजन बम की बात कर रहे हैं वो बनारस से जुड़ा हो सकता है.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये दावा किया कि एसआरएमयू के मालिक के साथ प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद के व्यक्तिगत संबंध हैं और इसी कारण सरकार ने अपने ख़ुद के संगठन एबीवीपी के छात्रों पर लाठियाँ बरसाई.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से बात की है हमारे संवाददाता अमित सिंह ने।