POCO F5 हुआ लॉन्च ! कैसा है ये स्मार्टफोन ? कितनी है क़ीमत ?

Smartphone ब्रांड POCO ने अपना नया फ़ोन POCO F5 हाल ही में लॉन्च किया है. POCO F5 5g को कंपनी ने पावरफुल प्रोसेसर, बढ़िया डिस्प्ले, दमदार बैटरी समेत कई अन्य शानदार फीचर्स के साथ बाज़ार में उतारा है. Poco F5 5G के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। लांच ऑफर में ये स्मार्टफोन आपको 26,999 रुपये का मिल सकता है. ये स्मार्टफोन 30,000 रुपये के अंदर की कीमत में काफी बेहतर डिवाइस हो सकता है. इसका डिज़ाइन यूनिक है इसमें पहली बार Snapdragon 7 सीरीज का सबसे नया Snapdragon 7+ Gen2 प्रोसेसर दिया गया है. ये फ़ोन ट्रिपल कैमरा से लैस है और इसकी बैटरी 5000 mAh की है. ये नया स्मार्टफोन इन सब फीचर्स के साथ क्या बना पायेगा मार्केट में अपनी जगह ? अगर आप इस फ़ोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो उससे पहले ये वीडियो ज़रूर देखें!