Turkey Earthquake | तबाही से अभी उबरा भी नहीं था तुर्किए कि फिर हिल गई धरती! | Turkiye | #TV9D

तुर्किये (Turkey) में एक बार फिर भूकंप में झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी की तीव्रता 4.7 मापी गई है. USGS के मुताबिक ये भूकंप तुर्की के कहारनमारस (Kahramanmaras) शहर में आया. पहले से ही कुदरत का कहर झेल रहे तुर्की में फिर से खलबली मच गई। बता दें कि 6 फरवरी को आए भूकंप में अब तक 33 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 90 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।