Kanpur: BJP नेताओं पर जमकर बरसे सपा विधायक Amitabh Bajpayee ने BJP की लीडरशिप को ये क्या सलाह दी?

बीजेपी नेताओं पर जमकर बरसे अमिताभ बाजपेई। उन्होंने कहा कि BJP नेता गुमान में हैं कि लीडरशिप जिता ही देगी। इस सरकार में लोकतंत्र खत्म हो चुका है। सत्ता संरक्षित अपराध में न्याय मिलने की उम्मीद कम होती है।