रूस और यूक्रेन के बीच 30 दिनों के लिए सीमित युद्ध विराम यानी पार्शियल सीजफायर लागू कर दिया गया है. रूस ने बयान जारी कर कहा है राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ट्रंप के साथ फोन पर हुई बातचीत के बाद यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों पर 30 दिनों तक हमला नहीं करने पर सहमति जताई है. हालांकि, इस युद्ध पर पूरी तरह से फुलस्टॉप लगाने के लिए रूस-यूक्रेन के सामने पांच अहम शर्तें रखी गई हैं. इन सभी शर्तों को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को मानन होगा. अमेरिका और रूस के बीच हुई बातचीत के बाद इन्हीं शर्तों पर सहमति बनी है. वहीं, इस समझौतों के तहत युद्ध विराम को प्रभावी बनाने और शांति प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए कई और भी अहम फैसले लिए गए हैं.